09 September 2020 Current Affairs

 09 September 2020 Current Affairs


 ? फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में जितने प्रतिशत की भारी गिरावट का अनुमान लगाया है-

- 10.5 प्रतिशत


? सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक राज्यों को सरकारी विज्ञापनों की विषय-वस्तु के नियमन के बारे में जितने सदस्यों की समिति का गठन करना है- 

- तीन


? दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को असम राइफल्स के लिये दोहरी नियंत्रण संरचना को समाप्त करने अथवा उसे बनाए रखने को लेकर निर्णय लेने हेतु जितने सप्ताह का समय दिया है-

- 12 सप्ताह


? जिस राज्य सरकार ने हाल ही में एक पुरानी योजना SVAYEM योजना को फिर से लॉन्च किया- 

- असम


? वह राज्य जिसमें पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु नदियों में क्रूज चलने की शुरुआत की जाएगी- 

- ओडिशा


? वोडाफोन और आईडिया कंपनी ने हाल ही में मिलकर कंपनी को यह नया नाम रखा है-

- VI (वीआई)


? विश्व साक्षरता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-

- 8 सितंबर


?  वह देश जो हाइपरसोनिक प्रौद्योगिकी निदर्शक यान (एचएसटीडीवी) तैयार करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है- 

- भारत


? भारत के जिस रेडियो खगोल विज्ञान के जनक का महाराष्ट्र के पुणे में निधन हो गया-

 - डॉ गोविंद स्वरूप


?  इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 का विजेता जो है- 

-पियरे गैसल


? जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रधान सचिव किसे नियुक्त किया गया

- नीतीश्वर कुमार


? अनिल जैन ने किसके नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया

- ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन


? तीसरा वार्षिक इंडो पेसिफिक बिज़नेस फोरम किस देश में आयोजित किया जाएगा

- वियतनाम


? फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

- विंकेश गुलाटी


? जिरी मेन्जेल निधन हो गया वह किस क्षेत्र से संबंधित थे?

- फिल्म इंडस्ट्री


? किस शहर ने कोविड-19 महामारी के मेछनजर सेनीटाईजेशन ऑन वन कॉल सर्विस शुरू की?

- लखनऊ


? आर मसाकुई को किस देश में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया ?

- जमैका


? तमिलनाडु के किस जिले को केंद्र सरकार द्वारा राज्य का पहला पूर्ण डिजिटल अर्थव्यवस्था वाला जिला चुना गया?

- विरुधुनगर


? किस राज्य ने कोविड-19 रवाना किया?

- गुजरात


- 1 SEPTEMBER 2020 CURRENT AFFAIRS

- 2 SEPTEMBER 2020 CURRENT AFFAIRS

- 3 SEPTEMBER 2020 CURRENT AFFAIRS

- 4 SEPTEMBER 2020 CURRENT AFFAIRS

- 5 SEPTEMBER 2020 CURRENT AFFAIRS

- 6 SEPTEMBER 2020 CURRENT AFFAIRS

- 7 SEPTEMBER 2020 CURRENT AFFAIRS

- 8 SEPTEMBER 2020 CURRENT AFFAIRS

- 9 SEPTEMBER 2020 CURRENT AFFAIRS

- 10 SEPTEMBER 2020 CURRENT AFFAIRS

No comments

Powered by Blogger.