आत्मसात्मिकरण क्या है ? What is Assimilation

 Definition of Assimilation


आत्मसात्मिकरण (Assimilation) : सांस्कृतिक एकीकरण और समाजीयता की एक प्रक्रिया जिसके द्वारा नए शामिल हुए या अधीनस्थ समूह अपनी विशिष्ट संस्कृति को खो देते हैं तथा प्रभावशाली बहुसंख्यकों की संस्कृति को अपना लेते हैं। आत्मसातीकरण जबरजस्ती भी करवाया जा सकता है और यह ऐच्छिक भी होता हो सकता है एवं सामान्यतः यह अधूरा होता है जहां अधीनस्थ या शामिल होने वाले समूह को समान शर्तों पर पूर्ण सदस्यता प्रदान नहीं की जाती। 

उदाहरण के लिए प्रभावशाली बहुसंख्यको को द्वारा एक प्रवासी समुदाय के साथ भेदभाव करना और परस्पर विवाह की अनुमति नहीं देना।


No comments

Powered by Blogger.