सूचना तकनीक कानून 2000 के अंतर्गत साइबर स्पेस में क्षेत्राधिकार संबंधी प्रावधान | Jurisdiction provisions in cyberspace under the Information Technology Act, 2000| lesson -7|
सूचना तकनीक कानून 2000 के अंतर्गत साइबर स्पेस में क्षेत्राधिकार संबंधी प्रावधान | Jurisdiction provisions in cyberspace under the Information Technology Act, 2000|
| Lesson-7 |
मानव सामाज के विकास के नजरिए से सूचना और संचार तकनीकों की खोज को बीसवीं शताब्दी का सबसे महत्वपूर्ण अविष्कार माना जा सकता है। सामाजिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों, खासकर न्यायिक प्रक्रिया में इसके इस्तेमाल की महत्ता को कम करके नहीं आंका जा सकता, क्योंकि इसकी तेज गति, कई छोटी-मोटी दिक्कतों से छुटकारा, मानवीय गलतियों की कमी, कम खर्चीला होना|
जैसे गुणों के चलते यह न्यायिक प्रक्रिया को विश्वसनीय बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है। इतना ही नहीं, ऐसे मामलों के निष्पादन में, जहां सभी संबद्ध पक्षों की शारीरिक उपस्थिति अनिवार्य न हो, यह सर्वश्रेष्ठ विकल्प सिद्ध हो सकता है। सूचना तकनीक कानून के अंतर्गत उल्लिखित आरोपों की सूची निम्नवत है।
1. कंम्प्यूटर संसाधनों से छेड़छाड़ की कोशिश - धारा (Section) 65
2. कंम्प्यूटर में संग्रहित डाटा के साथ छेड़छाड़ कर उसे हैक करने की कोशिश -धारा 66
3. कंम्प्यूटर या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से चोरी - धारा 66 बी
4. सूचनाओं को गलत तरीके से हासिल करने के लिए दंड का प्रावधान - धारा 66 बी
5. किसी की पहचान चोरी करने के लिए दंड का प्रावधान -धारा 66 सी
6. अपनी पहचान छुपाकर कंम्प्यूटर की मदद से किसी के व्यक्तिगत डाटा तक पहुंच बनाने के लिए दंड का प्रावधान - धारा 66 डी
7. किसी की निजता भंग (Breach of privacy) करने के लिए दंड का प्रावधान - धारा 66 इ
8. साइबर आतंकवाद के लिए दंड का प्रावधान - धारा 66 एफ
9. आपत्तिजनक सूचनाओं के प्रकाशन से जुड़े प्रावधान - धारा 67
10. इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से सेक्स या अश्लील सूचनाओं को प्रकाशित या प्रसारित करने के लिए दंड का प्रावधान
- धारा 67 ए
11. इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से ऐसी आपत्तिजनक सामग्री का प्रकाशन या प्रसारण जिसमें बच्चों को अश्लील अवस्था में दिखाया गया हो - धारा 67 बी
12. मध्यस्थों द्वारा सूचनाओं को बाधित करने या रोकने के लिए दंड का प्रावधान - धारा 67 सी
13. सुरक्षित कंम्प्यूटर तक अनाधिकार पहुंच बनाने से संबंधित प्रावधान - धारा 70
14. डाटा या आंकड़ों को गलत तरीके से पेश करना - धारा 71
15. आपसी विश्वास और निजता को भंग करने से संबंधित प्रावधान - धारा 72 ए
16. कॉन्टैंक्ट की शर्तों का उल्लंघन कर सूचनाओं को सार्वजनिक करने से संबंधित प्रावधान - धारा 72 ए
17. फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर का प्रकाशन - धारा 73
Post a Comment