Which types of actions involved in cyber crime | साइबर अपराध में आने वाली क्रियाएं | Lesson-4 |

Which types of actions involved in cyber crime | साइबर अपराध में आने वाली क्रियाएं |


| Lesson-4 |


साइबर अपराध में आने वाली क्रियाएं :-

  • बिना अनुमति या अधिकार के किसी का कम्प्यूटर, ईमेल या ऑनलाइन अकाउंट उपयोग करना।
  • इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजो की कम्प्यूटर की मदद से जाली प्रतिलिपि (Fake Copy) तैयार करना।
  • किसी के मोबाइल फोन या ईमेल पर आपत्तिजनक या अश्लील एस. एम.एस, एम.एम.एस या वीडियो भेजना
  • किसी अंजान मोबाइल नंबर से बार-बार लगातार कॉल कर परेशान करना।
  • किसी का पासवर्ड चुराकर उसका ऑन लाइन अकाउंट उपयोग करना।
  • किसी भी व्यक्ति के अश्लील की फोटो लेना व इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रकाशित करना।
  • कंम्प्यूटर में जाली या पायरेटेड सॉफ्टवेयर या गाने डाउनलोडकरना या उपयोग करना।
  • सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक, ट्विटर इत्यादि पर फर्जी या झूठी प्रोफाइल बनाना।
  • कंम्प्यूटर में वायरस या हानिकारक सॉफ्टवेयर डालना, डाटा डिलीट या नष्ट करना।
  • अश्लील फोटो या वीडियों का इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रकाशित करना।

  • Use anyone's computer, email or online account without permission or authority.
  • Creating forged copy of electronic documents with the help of computer.
  • Sending objectionable or obscene SMS, MMS or videos to someone's mobile phone or email
  • To harass by repeatedly calling from an unknown mobile number.
  • To steal someone's password and use their online account.
  • Taking photographs of any person's pornography and publishing it in electronic form.
  • Downloading or using fake or pirated software or songs in a computer.
  • Creating fake or false profiles on social networking sites like Facebook, Twitter etc.
  • Inserting viruses or harmful software into computers, deleting or destroying data.
  • To publish indecent photos or videos in electronic form.

उदाहरण :- स्वरूप यदि एक छात्र द्वारा अपने सहपाठी ( लड़की या लड़का) के नाम से प्रोफाइल बनाना व अन्य छात्रों को मैसेज भेजकर वार्तालाप करना भी साइबर क्राइम है। साइबर क्राइम किसी व्यक्ति अथवा उसकी व्यक्तिगत संपत्ति अथवा समाज या सरकार या किसी कंपनी के खिलाफ पारित किया जाता है। 

साइबर अपराधियों द्वारा इंटरनेट के माध्यम से आर्थिक अपराध, इंटरनेट बैंकिंग फ्रॉड, अवैध वस्तुओं को खरीदना-बेचना, जुआ खेलना जालसाजी, पासवर्ड की चोरी, ई-मेल बॉम्बिंग, इंटेलक्चुअल प्रापर्टी से सम्बंधित अपराध, सलामी अटैक आदि अपराध किये जा रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.